google-site-verification: google3efcb73314d2a2b9.html
--Advertisement--
igrsup

IGRSUP Best Portal For Marriage and Property Registration U.P. 2021

What is IGRSUP ?

 

IGRSUP : दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं या फिर उत्तर प्रदेश में आपकी कोई जमीन है जिसका आप रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं और प्रमाण पत्र हासिल करना चाहते हैं या फिर आपने विवाह किया है और विभाग का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं वह भी उत्तर प्रदेश में तो यहां पर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक वेबसाइट चालू की है जिस पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और प्रमाण पत्र हासिल कर सकते हैं और यहां पर आवेदन करना और प्रमाण पत्र लेना बिल्कुल मुफ्त है यहां पर आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं

Full-Form IGRSUP : (Integrated Grievance Redressal System, UP)

Official Website: IGRSUP.GOV.IN

igrsup
IGRSUP

IGRSUP Official Details 

Authority – Stamp and Registration Department 

Website Launched by Government of Utter Pardesh 

Providing Online Services Like  Marriage Registration and Property Registration 

 

इस वेबसाइट में आपको सभी प्रकार के कार्य जो कि स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा किए जाते हैं वह सभी आपको यहां पर ऑनलाइन उपलब्ध करवाए गए है आप अपने अचल संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और उनकी जानकारी भी देख सकते हैं और साथ ही साथ यहां पर विवाह से संबंधित रजिस्ट्रेशन भी करवाए जा सकते हैं

उनकी जानकारी ऑनलाइन देखते हैं जैसा कि आपको पता है कई बार कई सारे काम करवाने के लिए हमें सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं इसमें बहुत से लोगों को बहुत सारी परेशानियां होती हैं छुट्टी लेनी पड़ती है यहां पर इस वेबसाइट के माध्यम से इन सभी कामों को आसान बना दिया गया है आप अपने समय के अनुसार घर बैठे कभी भी किसी भी टाइम ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और प्रमाण पत्र हासिल कर सकते हैं

यदि आप अपने विवाह का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तथा प्रमाण पत्र हासिल करना चाहते हैं तो आप आधार कार्ड के माध्यम से भी यहां पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और आधार कार्ड का इस्तेमाल करने से इस काम को काफी आसान बना दिया गया है जो भी नए विवाह किए हुए हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन आधार के माध्यम से करवा सकते है

 

यदि आपको अपनी संपत्ति का रजिस्ट्रेशन करवाना है तो उसके लिए आपको सरकार को कुछ शुल्क देना होता है जो कि स्टाम्प ड्यूटी कहलाता है यानी कि स्टाम्प पेपर की फीस आपको देनी होती है जो कि यहां पर ऑनलाइन उपलभ्द हैं आप आवेदन करने के लिए यहां पर उसका पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं और इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ यहां पर उठा सकते हैं जो भी स्टाम्प पेपर के जो रेट होते हैं वह सरकार द्वारा पहले से ही निर्धारित किए हुए होते हैं.

 

igrsup.gov.in Registration Stamp Duty and Paper Fees 

 

Type of Deed Stamp Duty Charges
Sale deed 7%
Lease deed Rs 200
Gift deed Rs 60 to 125
Will Rs 200
Special Power of Attorney Rs 100
General Power of Attorney Rs 10-100
Notarial Act Rs 10
Conveyance Rs 60 to 125
Affidavit Rs 10
Agreement Rs 10
Bond Rs 200
Divorce Rs 50
Adoption Rs 100

Steps for Property Registration Online 

 

  • सबसे पहले आपको आई जी आर एस यू पी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर जाने के बाद आपको दिखेगा अपने लेफ्ट साइड में नागरिक ऑनलाइन सेवाएं
  • वहां पर जाने के बाद आपको संपत्ति पंजीकरण पर देखना होगा और आवेदन करें पर क्लिक करना होगा
  • यदि आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो वहां पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमें की एक रहेगा इसमें आपको नवीन आवेदन करना होगा या फिर प्रयोक्ता लॉगिंग
  • अगर अगर आप पहली बार इस वेबसाइट का प्रयोग कर रहे है तो आपको नवीन आवेदन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको इसमें अपना एक फ्री अकाउंट क्रिएट करना होगा
  • फ्री अकाउंट बनाने के लिए आप जब नवीन नवीन आवेदन पर क्लिक करेंगे उसके बाद वहां पर वह आपसे कुछ डिटेल मांगेगा जिसे भरने के बाद आप आबेदन कर सकते है

igrsup property registration

 

IGRSUP Marriage Registration Steps 

 

  • यदि आप अपने विवाह का पंजीकरण करवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
  • जिसका लिंक मैंने आपको यहां पर दिया है और उस पर क्लिक करने के बाद आप के लेफ्ट साइड में वहां पर आपको नागरिक ऑनलाइन सेवाओं का ऑप्शन दिखेगा
  • जिस पर नीचे अगर आप जाएंगे तो आपको वहां पर मिलेगा विवाह पंजीकरण विवाह पंजीकरण पर जाने के बाद आपको विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन करें पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आप एक नए पेज पर चले जायेंगे जहा आपको नविन आबेदन प्रपत्र भरे पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आपके पास एक आवेदन पत्र खुल कर आ जायेगा जहा आपको पति का ब्यौरा एवं पत्नी का व्योरा देना होगा
  • विवाह का स्थल बताना होगा तथा सभी अन्य जानकारी भी देनी होगी

igrsup marriage registration

 

igrsup marriage registration steps

 

igrsup final step

 

अन्य हिंदी जानकारी के लिए और सरकारी सेवाओं की जानकारी के लिए विजिट करे

 

उत्तेर प्रदेश के इस वेबसाइट द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं की लिस्ट

सम्पत्ति पंजीकरण

 

Answer Covered in this Article 

What is igrsup ?

How to done Marriage Registration in Utter Pardesh Through igrsup ?

Property Registration through igrsup ?

How to Apply Online on IGRSUP ? 

Stamp Duty Rate IGRSUP 

Stam Paper Rate IGRSUP 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

--Advertisement--
-- Advertisement--